बिहार के तर्ज पर झारखंड भी जातीय जनगणना होनी चाहिए : सुरेश पासवान ।
संवाददाता आदित्यपुर ।
अखिल झारखंड दुसाध महासभा का वार्षिक पारिवारिक मिलन सह वनभोज समारोह रविवार को आदित्यपुर स्थित जय प्रकाश उद्यान में धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक एकता पर बल देते हुए बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की मांग उठी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जाती है जनगणना होनी चाहिए ताकि जिस जाति की जितनी संख्या है उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में संविधान और आरक्षण पर हमला हो रहा है उसे बचाने के लिए सभी अनुसूचित जाति ओबीसी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ना होगा। ताकि संविधान सुरक्षित रहे। उन्होंने समाज के आर्थिक, राजनीतिक , शैक्षणिक और सामाजिक विकास पर जोर देते हुए कहा कि समाज लोगों को एकजुट कर अपने हक और अधिकार की यह संघर्ष करना होगा तभी समाज का सर्वाधिक विकास होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल झारखंड दुसाध महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्ति आईजी रामचंद्र राम, माधव प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, सेवानिवृत्ति अभियंता प्रमुख हेमंत कुमार ,झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक संजय पासवान, सेवानिवृत्ति सेल्स टैक्स कमिश्नर राजेंद्र पासवान, उद्योगपति राजेंद्र कुमार ,झारखंड सरकार के माइंस बोर्ड के विशेष सचिव आईएएस मनोज कुमार , भाजपा प्रदेश कमेटी के मंत्री कवियित्री सीमा पासवान , भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर पासवान, जमशेदपुर दुसाध समिति अध्यक्ष गौरी देवी, सचिव पूर्णिमा देवी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान आदि शामिल थे। अतिथियों ने दुसाध महासभा द्वारा सामाजिक एकता अखंडता बनाए रखना पर विशेष जोर दिया। इस दौरान बिहार में जातीय जनगणना के दौरान दलितों की आबादी 16% से 20% होने पर हर्ष जताते हुए झारखंड में भी जातीय जनगणना किए जाने की मांग रखी गई, कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति अभियंता प्रमुख हेमंत कुमार ने झारखंड में दलित बच्चों के लिए बेहतर निजी स्कूल बिहार के तर्ज पर स्थापित करने की मांग की, इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि वे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सहयोग करेंगे ,मौके पर उद्यमी राजेंद्र कुमार ने बीटेक, डिप्लोमा डिग्रीधारी युवाओं को उद्योग में रोजगार देने की बात कही ।कार्यक्रम का संचालन सचिव लाल बहादुर शास्त्री ने किया, धन्यवाद ज्ञापन कमलेश्वरी पासवान ने किया । कार्यक्रम में अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और बूके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिल झारखंड दुसाध महासभा सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष सह सेवानिवृत्ति डीएसपी सरयू पासवान, सचिव एलबी शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष कमलेश्वरी पासवान, सेवानिवृत्ति पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम,उमाशंकर राम, छोटेलाल पासवान, प्रेमचंद प्रसाद ,सुरेश पासवान ,रामाशीष राम, आरपी राही, पवन पासवान, रंजीत दास रामचंद्र पासवान, रामनाथ प्रसाद, रामानंद प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, महेश राम ,अधिवक्ता रवि शंकर पासवान , प्रमोद प्रसाद आदि की अहम भूमिका है।