Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeखास खबरमुख्यमंत्री का विदेशी दौरा से झारखंड में निवेश की संभावनाएं : एके...

मुख्यमंत्री का विदेशी दौरा से झारखंड में निवेश की संभावनाएं : एके श्रीवास्तव

जमशेदपुर :जमशेदपुर सिटीजन फोरम अध्यक्ष,
उद्यमी, परामर्शी और समाजसेवी एके श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि झारखंड में नई सरकार के गठन के पश्चात हेमंत सोरेन  के नेतृत्व में उनकी टीम और पदाधिकारी झारखंड प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काफी प्रयत्नशील है| लगता है की हवाई जहाज रनवे छोड़ चुका है ध्यान में रहे की जहाज की उड़ान के समय फिर से कमर की पेटी नहीं बांधनी पड़े।आशा है ऐसी स्थिति नहीं आएगी | इसके पहले भी माननीय मुख्यमंत्रीयो ने अपने पदाधिकारीयो के साथ पूंजी निवेश के लिए विदेश का दौरा किया है| सी आई आई तो अपने खर्चे से दौरा करती है उसमें बड़े-बड़े उद्योगपति है इसलिए खर्च का वहन करना आसान है| मैं निम्नलिखित बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है इसको मूर्त रूप देने से पूंजी निवेश में, औद्योगिक विकास में, व्यवसायिक विकास में, नियोजन में, एवं पर्यटन में अवश्य वृद्धि होगी।

1. पूंजी निवेश के लिए विदेशी दौरे पर जाना जरूरी है पर सलाह होगा कि उसमें कुछ उद्योगपति भी जाए ।
2. झारखंड में जो खान खनिज, कच्चा माल उपलब्ध है उस पर आधारित मान्यता प्राप्त कंसल्टेंट से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना चाहिए ताकि निवेशको को मूल्यांकन कर निवेश करने में सुविधा हो|
3. झारखंड के किस क्षेत्र में कौन से उद्योग स्थापित हो पाएंगे उनके लिए कच्चा माल और श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो जाए इसकी भी जानकारी सरकारी विभाग को रखनी चाहिए|
4. वर्तमान विदेशी दौरे में माननीय मुख्यमंत्री जी ने खेलकूद, खाद्य प्रसंस्करण, खान खनिज, पर्यटन इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं पर झारखंड में निवेश के लिए विदेशी निवेशकों से अनुरोध किया है और झारखंड इसके लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र है| स्वीडन और स्पेन अगर तैयार हो तो झारखंड में भी निवेशक मिल सकते है| स्टील पर आधारित घरेलू सामान , आवागमन एवं कृषि औजार, भंडारण सामग्री का उत्पादन होना बहुत जरूरी है| झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में उपलब्ध कच्चा माल, जड़ी बूटी, फल फूल पर आधारित उद्योग काफी लाभगत सिद्ध होगी और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा| मैं बराबर जोड़ देते आता हूं कि साइकिल और ट्रैक्टर झारखंड में बनना चाहिए| अभी विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में भूमि का आवंटन हो चुका है लेकिन आधारभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है इसीलिए बराबर उद्यमियों में एक निराशा की भावना पनप रही है| उद्योग और व्यवसाय बढ़ाने के साथ-साथ श्रमिक और परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए लोगों को भी विशेष सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार बहुत अच्छी नीति बनाती है परंतु उसके कार्यान्वयन के लिए जो आदेश निर्गत किया जाता है वह बहुत स्पष्ट नहीं है फ़लतः उस नीति का लाभ सीधे उद्यमियों को नहीं मिलता है| विदेशी दौरे के पश्चात झारखंड स्टेट के जमशेदपुर में एक बृहस्थ सेमिनार का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में होनी चाहिए| यह शहर कोलकाता एवं उड़ीसा दोनों से जुड़ा हुआ है और कोलकाता में वैसे व्यवसायी जो पूंजी निवेश में इच्छुक होंगे विशेष कर बॉर्डर एरिया में वे ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं| मुझे उम्मीद है माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में झारखंड का विकास का स्तर ऊंचा होगा परंतु उद्योग धंधों के अतिरिक्त शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य सफाई एवं पर्यावरण प्रदूषण भी बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसमें गुणात्मक वृद्धि होना जरूरी है|

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments