पटना। बिहार के नए डीजीपी आईपीएस आलोक राज का कुछ वक्त अविभाजित बिहार के झारखंड के कुछ जिलों में एसपी रहते गुजरा है। आलोक राज 1993 में रांची के नगर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। इस दौरान वे हिंदपीढ़ी, डोरंडा,रातू रोड और कांटा टोली क्षेत्र में लगातार छापेमारी करते थे और काफी चर्चित भी थे। बता दें कि आलोक राज एक पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक बहुत अच्छे गायक भी हैं, उनका गीत-संगीत से काफी लगाव है। आलोक राज का जन्म 15 दिसंबर 1965 को हुआ था। वह वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार के डीजीपी रहे आईपीएस आरएस भट्ठी के सीआईएसएफ डीजी बनने के बाद यह पद खाली हो गया था, बिहार में इस समय सबसे सीनियर अफसर आलोक राज को डीजीपी नियुक्त कर दिया गया। आलोक राज मुज्जफरपुर के रहने वाले हैं वर्तमान में पटना कंकड़बाग में रहते हैं। 31 दिसंबर 2025 तक डीजीपी रहेंगे।
Trending Now