Wednesday, July 16, 2025
No menu items!
Homeखास खबरआंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सीएचओ, पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य...

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सीएचओ, पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य पदाधिकारीयों के अथक प्रयास से प्रखंड में सकारात्मक परिवर्तन संभव हुआ है उन्हें प्रोत्साहित करना ज़रूरी : उपयुक्त

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर में गम्हरिया प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 का प्रथम पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गम्हरिया को आकांक्षी प्रखंड घोषित किए जाने के बाद उसके समुचित विकास में लगे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया, सीएचओ, पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य पदाधिकारी जिनके अथक प्रयासों से प्रखंड में सकारात्मक परिवर्तन संभव हुआ है उन्हें प्रोत्साहित करना ज़रूरी है। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय बनाकर निरंतर प्रयास जारी रखने को कहा ताकि इससे बेहतर कार्य किया जा सके। साथ ही, जिले के अन्य प्रखंड के कर्मियों को भी अपने अपने स्तर से इसी प्रकार बेहतर कार्य करने की अपील किया ताकि वे भी सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में अपने प्रखंड का स्थान दिला सकें।

इस मौके पर इन कर्मियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनका ओरिएंटेशन भी किया गया ताकि वे आने वाले समय में इंडिकेटर्स के आधार पर बेहतर कार्य कर सकें और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सभी मानकों पर खरा उतर सकें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो समेत प्रखंड के काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और सरकारी कर्मी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments