संवाददाता, आदित्यपुर।
झारखंड सरकार के 4 वर्ष पूरे होने की खुशी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड में एसटी- एससी को 50 वर्ष की आयु से ही पेंशन दिए जाने की घोषणा का आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश के महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्वागत किया है और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि वे पिछले 1 वर्ष से वृद्धावस्था, विधवा एवं स्वामी विवेकानंद नि:शक्तता पेंशन की राशि को ₹2000 प्रति माह किए जाने की मांग को लेकर प्रयासरत हैंl उन्होंने बतलाया कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अंचल अधिकारी, गम्हरिया के माध्यम से दो बार मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका हैl उन्होंने बतलाया कि आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार से रोड एक्सीडेंट में मृतक के आश्रित को मिलने वाले एक लाख की सहायता राशि को बढ़ाकर 4 लाख किए जाने की मांग की गई हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार से सभी के लिए पेंशन राशि मिलने की उम्र सीमा 50 वर्ष किए जाने की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया हैl
संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे शिक्षाविद एस डी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह यादव उपस्थित थेl