आदित्यपुर : श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेंटी, उत्तमडीम में आदित्यपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या एक स्थित उत्तमडीह में सोमवार को काली पूजा के अवसर पर झुमर नृत्य संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झूमर टीम के कलाकार एक से बढ़कर एक नृत्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष और आजसू सरायकेला खरसावां के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर महतो ने कहा कि झूमर कलाकार झारखंड की कला संस्कृति को बचा कर रखा है इसलिए सरकार को ऐसे कलाकारों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों से काली पूजा के अवसर पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्ण आनंद उठाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता श्याम महतो,रवि कर्मकार, सुमित महतो, बबलू महतो केशव महतो और नेपाल महतो सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।