झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलकर सौंपा बायोडाटा
आदित्यपुर : सरायकेला विधानसभा से झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भोगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलकर दावेदारी की है. इसकी प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो को भी दी है. उक्त बातें झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि टिकट मिला तो झामुमो के सिपाही के रूप में चुनाव लड़ेंगे. चूंकि जनता के समर्थन से दावेदारी किये हैं. जिस नेता को यहां की जनता ने चुना वो अवसरवादी होकर दूसरे दल में चले गए
इससे यहां की जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने चार बार चंपाई सोरेन को चुना. वे मुख्यमंत्री भी बने, लेकिन क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, स्कूल जैसी मूलभूत समस्याएं आज भी यथावत हैं. भागलु ने कहा कि वे 25 साल से झामुमो से जुड़े हैं. 2008 में युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बने. 2008 में नगर पर्षद के उपाध्यक्ष का पद पर चुनाव लड़ चुके हैं. उसमें झामुमो ने नैतिक समर्थन किया था. अगर पार्टी टिकट देती है तो वे निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. इस अवसर पर गुरुचरण मुखी, मो. शेख हसन, सोनामुनि लोहरा, मुहर्रम अली, मनमोहन महतो आदि मौजूद