खरसावां : प्रखंड के जोजोडीह गांव के समीप केनाल में रविवार देर शाम एक छोटा हाथी पैसेंजर वाहन पलट गया, जिसमें वाहन पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार राजखरसावां के आमदा निवासी रोशन मुदी (20) वर्ष अपने साथियों के साथ एक पैसेंजर वाहन रिजर्व कर जोजोडीह फुटबॉल प्रतियोगिता देखने आया था. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखकर सभी घर की ओर वापस जा रहे थे. इसी दौरान जोजोडीह केनाल में पैसेंजर वाहन जा गिरी. जिसमें वाहन पर सवार रोशन मुदी के अन्य साथी कुदकर किसी तरह जान बचा लिया. वही वाहन रोशन मुदी गाड़ी में ही फंस गया. यह देख वाहन चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इसके बाद उसके कुछ साथियों ने रोशन मुदी को गाड़ी से किसी तरह से निकाला. वही इलाज के लिए खरसवां सीएचसी भेज दिया गया.