जमशेदपुर: शनिवार को झारखंड बिजली वितरण निगम करनडीह जमशेदपुर के अधीन मैसर्स गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर बोसेन हांसदा हरहरगुटू क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में काम करने के दौरान बिजली की करंट लगने से घायल हो गए थे तत्काल उन्हें टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जिनका मृत्यु इलाज के दौरान 16/2/25 सुबह को हो गई।
तत्पश्चात् के झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाबीर मुर्मू बिजली विभाग के एसडीओ के देवाशिष पात्रा, गीतराज इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि बबलू कुमार प्रधान, मुखिया सुश्री मायावती टुडू एवं मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई , जिसमें आठ लाख पचास हजार रुपया मुआवजा पर सहमति बनी। तत्काल पचास हजार रुपये बिजली विभाग की तरफ से एवं गीतराज इंजीनियरिंग के तरफ से एक लाख का चेक मृतक के भाई रावते हांसदा को दिया गया। बाकी चेक के माध्यम से सात लाख रुपए दिया जाएगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से जगत मार्डी ,मनोज नहा भीमसेन मुर्मू ,दुर्गा प्रसाद हांसदा, रॉकी सिंह, लखन हांसदा ,शंकौ मार्डी ,राजू मार्डी ,अशोक दास, रोहित रंजन, इन्द्रजीत महतो ,दीपक मुंडा, मारंग सोरेन, कुंवर मार्डी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।