आदित्यपुर ।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण लेने और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में रविवार को आदित्यपुर आकाशवाणी चौक में लड्डू वितरण किया गया।
आयोजित लड्डू वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे ।इस मौके पर सैकड़ो राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण किया गया । अरविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है ,सभी दलों ने भरपूर समर्थन किया है। निश्चित तौर पर सरकार अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य कर देश को विकास के मार्ग पर ले जाएगी। इस दौरान लक्ष्मण राय, बसंत कुमार, समरेश सिंह, बाबा मिश्रा भगंदर नाथ झा बलवंत पांडे विनय तिवारी, उमेश सिंह, सावन मिश्रा आदि उपस्थित थे।