संवाददाता, गम्हरिया।
सरायकेला जिले के गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत भवन के निकट स्थित एन के एस मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों एवं गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत किया गया। जहां रथ पुरे पंचायत में भ्रमण करते हुए पंचायत वासियों को केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तार पूर्वक बताएगा। रथ में एक एलइडी टीवी लगाई गई है, जिसके द्वारा देश के केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी पूरी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
वही पंचायत में मौजूद ऐसे पंचायत वासी जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है उन्होंने भी खुले मंच से मिलने वाले लाभ की सूचना आम लोगों को दी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी है। मौके पर प्रभारी मुखिया रिंटू देवी, पंचायत समिति सदस्य आरती देवी, पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ईश्वर, पंचायत के वार्ड सदस्य कमलदेव राय, वीरेंद्र राय समाजसेवी मनीष कुमार, महिला समिति के तमाम सदस्य एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद देखे गए।