आदित्यपुर: आजसू सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर महतो ने शनिवार को समाजसेवी स्वर्गीय कार्तिक चंद महतो को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक आवास हथियाडीह पहुंचे। इस मौके पर महेश्वर महतो ने स्वर्गीय कार्तिक महतो के तसवीर पर पुष्पांजलि का श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्वर्गीय कार्तिक महतो के पुत्र तपन महतो सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं देर शाम ईचागढ़ के विधायक सविता महतो और ईचागढ़ पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के पत्नी सारथी महतो ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्वर्गीय कार्तिक महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Trending Now