आदित्यपुर: आजसू सरायकेला -खरसावां जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार और पार्टी में सक्रियता और महत्वपूर्ण योगदान के मद्देनजर झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और झारखंड आंदोलनकारी नेता महेश्वर महतो को आजसू सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही पार्टी की नीति सिद्धांतों के अनुसार पार्टी एवं संगठन हित में काम करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सचिन महतो ने कहा कि झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो के कार्यकलापों से प्रभावित होकर आजसू का दामन थामा था। इसके बाद आजसू के नीति सिद्धांतों के तहत लगातार संगठन हित में काम किया। इसके मद्देनजर उन्हें यह बड़ी जिम्मेवारी दी जा रही है। उम्मीद है कि वे और ईमानदारी पूर्वक निष्ठा के साथ पार्टी हित में काम करेंगे। वही नव मनोनीत आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर महतो ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जिला अध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का पूरा प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा राज्य और समाज हित में काम करते रहे हैं। इसी तरह से पार्टी हित में भी करते रहेंगे।
Trending Now