फरवरी माह तक सदस्यता शुल्क और फॉर्म जमा करना अनिवार्य : महासचिव
संवाददाता, चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोशिएसन चाईबासा के सत्र 2023-26 की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक चाईबासा स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सतीश ठक्कर ने की। सतीश ठक्कर ने स्वागत भाषण दिया। दिया इसके बाद महासचिव रमेश खिरवाल ने विगत वर्ष की आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिस सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इसके उपरांत संगठन के सदस्य स्व. तपन गोस्वामी, कनक मेडिकल तथा विश्वजीत पाल, पाल इन्टरप्राइजेज के पिता स्व बंकिम पाल के लिए मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में विगत दिनों हुए सदस्यता शुल्क की बढ़ौतरी पर विचार विमर्श कर 1000 रुपये से घटा कम कर 500 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया। सभी दवा व्यवसायी को सदस्यता शुल्क जमा करना अनिवार्य किया गया है। वही कार्यकारिणी सदस्यों को 500 रुपये सदस्यता शुल्क एवं 500 रुपये सहयोग राशि के रुप में कुल एक हज़ार रुपये जमा करना अनिवार्य होगा । पश्चिम सिंहभूम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोशिएसन की बैठक में समस्त सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा संगठन द्वारा आगामी माह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने पर सहमति बनी। स्वास्थ्य शिविर हेतु कार्यकारिणी सदस्य महेश सर्राफ़ को संयोजक मनोनीत किया गया है। झारखंड केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्टस एसोशिएसन के कार्यकारिणी सदस्य हेतु सर्वसम्मति से राकेश बुधिया का चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य यदि लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहेंगे तो उनके स्थान पर अन्य सदस्य को मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में होने वाले व्यय को उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य आपस में वहन करेंगे।संगठन के महासचिव रमेश खिरवाल ने पश्चिम सिंहभूम के सभी दवा व्यवसायीगण से आग्रह किया है कि वे व्यवसायी जो सदस्यता फार्म व शुल्क जमा नहीं कर सके हैं, वे फ़रवरी माह तक अपना सदस्यता फार्म एवं शुल्क कार्यकारिणी सदस्य अथवा कोषाध्यक्ष रितेश मुंधडा के पास जमा करवाने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में अध्यक्ष सतीश ठक्कर, महासचिव रमेश खिरवाल, कोषाध्यक्ष रितेश मुंधडा, संगठन सचिव रजत घोष, कार्यकारिणी सदस्य राजु सिन्हा, शकिल अख़्तर, मनीष अग्रवाल, महेश सर्राफ़ , सल्लाउद्दीन अंसारी, जय प्रकाश महतो, राकेश बुधिया, विजय कुमार सिंह, अनिल रुंगटा उपस्थित थे।