अवैध बालू और पत्थर क उत्खनन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा : डीएमओ
ईचागढ़:
सरायकेला खरसावां के खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ईचागढ़ थाना अंतर्गत बीरडीह गांव से अवैध खनन कर ले जा रहे दो हाइवा बालू और 14 खाली हाइवा के साथ एक जेसीबी जप्त किया है। सभी हाइवा के चालक मौके से फरार हो गए हैं। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति अपने जान जोखिम में डालकर यह छापामारी की है। बताया जाता है कि खनन पदाधिकारी बाराती का वेश में छापामारी किया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर जब जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ईचागढ़ पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने छापेमारी में सहयोग नहीं की। इसकी सूचना डीएमओ ने तुरंत उपयुक्त को दी। इसके बाद जिला से स्पेशल टास्क फोर्स भेजा गया। इसके बाद डीएमओ ने यह कार्रवाई की। इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय पुलिस के मिली भगत से इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है। वही इस कार्रवाई के बाद बालू और पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने कहा कि अवैध बालू और पत्थर का उत्खनन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
जप्त वाहनों के नंबर :
JH05BJ-7940,
JH05DS-5752,
JH05CC-0132,
JH05 AK-5982,
JH05CC-8238,
JH05BY-7811,
JH05CF-0396,
JH05BS-2996,
JH02AV-5575,
JH03W-6708,
JH24E-0229,
JH 05 BK-0764,
JH05CM- 3836,
JH05 AN -0112,
JH05AA- 4982,
JH05BE-3453,
JCB 3DX-HARBDXXTJ02856844