संवाददाता, चांडिल
चांडिल प्रखंड के कुरली में मंगलवार को विधायक सविता महतो ने जिला अनावद्द निधि से क्रियान्वित पीसीसी पथ का विधिवत रूप से शिला पट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। यह पीसीसी पथ कुरली गांव मध्य विद्यालय से खुदीराम प्रमाणिक के घर करीब 1 हजार फीट पथ का निर्माण होगा।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी,सुकराम बेसरा,कृष्ण महतो,परीक्षित महतो,काबलु महतो,समर नाथ भुईंया,अर्जुन सिंह मुंडा,शिवचरण महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।