रांची.झारखंड समेत 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को पत्र भेज दी गई है. सोमवार को चुनाव आयोग के सचिव अश्वनी कुमार मोहाल ने झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.चुनाव आयोग के सचिव ने मुख्य सचिवों और को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 और और कई राज्यों में विधानसभा एवं लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आपके राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी.15 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा एवं लोकसभा के लिए उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की थी.झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव अब खत्म हो चुके हैं. सभी चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसलिए चुनाव की घोषणा के साथ प्रभाव में आई आदर्श आचार संहिता को अब निष्प्रभावी किया जाता है. यानी अब किसी राज्य में आचार संहिता लागू नहीं है.
Trending Now