संवाददाता,आदित्यपुर।
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित भवन में सोमवार को पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि जहां चुनाव में महज 6 दिन का समय बचा है वहीं जनता ने तय कर लिया है की तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को फिर से लाना है, जनता की चाहत ,इच्छा प्रबल है कि इस बार भी मोदी सरकार मजबूती के साथ बने, इसलिए सिंहभूम से कमल खिलकर दिल्ली जरूर जाएगा, मुख्यमंत्री के गृह जिला होने और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के मुद्दे पर जवाब देते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की फौज दिन रात मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिसका फल इस चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अस्त्र-शास्त्र के साथ चुनावी रणनीति बनाकर विपक्ष को मात देने की अपील की। उन्होंने मोहनपुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना जीएमके द्वारा मेरी हत्या करने के लिए एक साजिश की गई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में वरीय पुलिस पदाधिकारी और चुनाव आयोग के द्वारा जांच की जा रही है, लापरवाह पुलिस पदाधिकारी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें सिंहभूम लोकसभा चुनाव में महज एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है, इसलिए बीजेपी और जेएमएम दोनों ही पार्टी अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव संयोजक पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, सह संयोजक पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ,आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, शकुंतला महाली, रितिका मुखी, संजय सरदार,सुनील कुमार श्रीवास्तव अनीशा सिन्हा, मोनिका घोष, सावन गुप्ता दुर्गा घोष, जूली महतो समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।