संवाददाता, जमशेदपंर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने पत्र के माध्यम से टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को भुवनेश्वर में आयोजित 77वीं वार्षिक तकनीकी बैठक में सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट नेतृत्व के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल (आईआईएम) द्वारा आईआईएम जेआरडी टाटा पुरस्कार से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं और बधाई पेश करते हुए खुशी जाहिर की।
धातु क्षेत्र में एक कंपनी में बेहतर कॉर्पोरेट नेतृत्व एवं इस्पात, खनन और धातु के क्षेत्र में आगे बढ़ने और जिम्मेदार व्यावसायिक अभ्यास के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर हम आपको हार्दिक बधाई देते हैं, जो हमें जेआरडी टाटा की विरासत की भी याद दिलाता है और बड़े पैमाने पर समुदाय और राष्ट्र में बदलाव लाने के टाटा समूह के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।
मुकेश मित्तल ने इस अवसर पर भारत रत्न जेआरडी टाटा को उनकी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और उस महान दूरदर्शी के बारे में कहा कि “वह जीवन जो दूसरों को छूता है वह हमेशा के लिए अमर रहता है।”