आदित्यपुर : सपरा निवासी स्वर्गीय राहुल मंडल की जयंती के मौके पर राहुल मंडल ट्रॉफी एसएम लक्की फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष संदीप महतो के नेतृत्व में गुरुवार को उत्तमडीह स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजन किया गया।
इस टूर्नामेंट में आसपास क्षेत्र के कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें एनबीसी सपरा की टीम ने सभी टीमों को मात देते हुए टूर्नामेंट विजेता का खिताब जीता। जबकि उपविजेता का खिताब जय वीरू स्पोर्टिंग टीम ने जीता। वही तृतीय स्थान आरके स्पर्टिंग उत्तमडीह और चौथे स्थान पर गोपाल स्पोर्टिंग रहा।
कमेटी की ओर से विजेता टीम को 25 केजी, उपविजेताा को 20 केजी और तीसरे और चौथे स्थान पाने वाले टीम को 10-10 केजी मुर्गा और शील्ड उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से स्वर्गीय राहुल मंडल के जयंती के उपलक्ष्य में उनके नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा केक काटा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आजसू केे जिला अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी नेता महेश्वर महतो केे अलावा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संदीप महतो,शिक्षक संजय महतो, रेफरी केशव महतो, पत्रकार एलबी शास्त्री, गौरांग दास, रासबिहारी महतो नेपाल चंद्र महतो, मिहिर महतो, राजूू शर्मा, मनोज मंडल, राकेश महतो, सुदर्शन महतो, सुमित महतो, राजीव महतो सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।