उपायुक्त के निर्देशानुसार जयप्रकाश उद्यान घाट पर एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉकड्रील
संवाददाता आदित्यपुर।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार गुरुवार को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान घाट पर एनडीआरएफ के जवान ने ड्रीप ड्राईव कर डूबे रहे व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल कर जान बचाएं। एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉक ड्रील का आयोजन किया। इस मौके पर एसओ के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रीप ड्राईव कैसे करते हैं, डूबे हुए व्यक्ति को पानी से कैसे बाहर निकालते हैं, बाहर निकालकर कैसे व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकाला जाता है, जिससे उसकी जान बचाई जा सके, इत्यादि बिंदुओं पर प्रदर्शन किया। इसके अलावे मॉकड्रील के दौरान आपदा, बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में संसाधनों के अभाव में बांस व नारियल का उपयोग कर जान बचायी जा सकती है। साथ ही मॉकड्रील के दौरान आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्यतः DDMA अंतर्गत सभी विभाग सम्मिलित हुए एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को उस क्षेत्र में बनाए गए राहत शिविर कैंप में भेजा गया, दो व्यक्तियों को बाढ़ प्रभावित नदी से निकाला गया, जिसमें एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर राहत शिविर भेजा गया एवं एक व्यक्ति गंभीर रहने के कारण नजदीकी अस्पताल में इलाजरत हेतु भेजा गया है।बाढ़ की स्थिति की निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया जो स्थिति की निरंतर रूप से निगरानी कर रही थी।