संवाददाता नीमडीह ।
सरायकेला खरसावा के उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवं संबंधित थाना नीमडीह के पुलिस ने संयुक्त उत्पाद छापामारी कर नीमडीह थानांतर्गत ग्राम बन्डीह में गुरुवार को संचालित अवैध विदेशी शराब विनिर्माण शाला पर उत्पाद छापामारी कर
50 पेटी ब्लैक टाइगर विसकी ब्रांड और मैकडॉवेल नंबर वन 450 लीटर लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया।
साथ ही घटनास्थल से दो आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में भिन्न भिन्न ब्रांड का खाली बोतल, ढक्कन,लेबल, कॉर्क, EAL आदि बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।