संवाददाता आदित्यपुर।
आदित्यपुर नगर निगम के नया नगर आयुक्त रवि प्रकाश पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में हैं। वे पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने के लिए तात्पर्य दिख रहे है । उन्होंने बताया कि उश आदित्यपुर में पानी की समस्या के लिए वाटर सप्लाई एजेंसी जिंदल पावर से टोल फ्री नंबर 18008906081 जारी करवाया है, जिस पर आम जनता 24 घंटे कॉल कर समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले बरसात को देखते हुए 30 जुलाई 2024 तक सभी खुदाई हुई सड़के भरने का सख्त निर्देश सभी एजेंसी को दिया गया है। अगर एजेंसी निर्देश का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के तहत एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. उन्होंने बताया कि वाटर के लिए जारी टोल फ्री 18008906081 जिंदल का है, जो 24 घंटे निर्बाध रूप से काम करेगा. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम पर मुख्य रूप से बातें हुईं है. जिसके तहत ही 30 जुलाई तक सड़कों को रिस्टोरेशन करने का निर्देश दिया है। वहीं पाइप लाइन वाटर सप्लाई के लिए घंटे दर घंटे वाटर सप्लाई का एरिया वार टाइम डिवाइड करने का निर्देश जारी किया है।