Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBlogजब तक मैं जिंदा हूं संविधान को कोई भी छू नहीं सकता...

जब तक मैं जिंदा हूं संविधान को कोई भी छू नहीं सकता : नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी का मुख्य संबोधन :

* जब तक मैं जिंदा हूं बाबा साहेब का संविधान को कोई भी छू नहीं सकता है।

* कांग्रेस सत्ता में आएगी तो दलित, आदिवासी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देगी।

* यह मोदी की गारंटी है कि दुनिया का कोई भी ताकत बाबा साहेब का संविधान को खत्म नहीं कर सकता है।

* मैंने कांग्रेस से लिखकर देने की मांग की है कि अगर उसकी सरकार आती है तो वह एससी/ एसटी/ ओबीसी का आरक्षण काट कर मुस्लिम को नहीं देंगे तो वह जवाब नहीं दिया है।

* मैं आदिवासी, दलित और पिछड़ा के अधिकार के लिए लड़ने और मरने के लिए तैयार हूं केवल आप अपना आशीर्वाद दे।

* आदिवासी और  सेना के जमीन बेचने और लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं ?

* झारखंड के आदिवासी और दलित के जल, जंगल और जमीन को लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं ?

* झारखंड के आदिवासी और दलित के अधिकार और पैसा लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए?

* झारखंड में आदिवासी और भाजपा का दिल का रिश्ता है इसे कोई मिटा नहीं सकता।

संवाददाता चाईबासा ।

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में शुक्रवार को  आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की जनता से 13 मई को सिंहभूम सीट की प्रत्याशी गीता कोड़ा और खूंटी सीट के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जीत दिलाने की आशीर्वाद देने की अपील की। इसके लिए मौजूद भीड़ को उन्होंने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलवा कर समर्थन मांगा और लोगो ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर जोरदार समर्थन दिया। जनसभा कोल्हान के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग जुटे थे। समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का मास्क पहने हुए थे। समर्थक रुक-रुक कर मोदी-मोदी का जोरदार नारे लग रहे थे।

सभा स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

चाईबासा के टाटा कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था था।  जगह-जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। इंट्री गेट पर जांच के बाद ही किसी को भी अंदर आने दिया जा रहा था। कोल्हन यूनिवर्सिटी से लेकर चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान तक जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की टुकड़ियां मौजूद थीं।

नरेंद्र मोदी ने गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को वोट करने की अपील

नरेंद्र मोदी ने सभा में सिंहभूम लोकसभा के प्रत्याशी गीता कोड़ा और खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा व अर्जुन मुंडा के विजय होने से मोदी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि मोदी का भरोसा करते हुए वोट करें।

मुख्य रूप से ये थे उपस्थित

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह दिनेश आनंद गोस्वामी, गीता बालमुचू, सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुवार गागराई, पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, भाजपा प्रवक्ता जेबी तुबिद, चांदनी बालमुचू, मालती गिलुवा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पांडे के अलावा काफी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments