सरायकेला : विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर बगैर वैध पास के किसी भी प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट तथा पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि, आवश्यक सेवाकर्मी को मतगणना स्थल काशी साहु कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उपरोक्त जानकारी मतगणना स्थल काशी साहू कॉलेज, सरायकेला परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार, 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर शुक्रवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वाहन पार्किंग के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि चुनाव अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट तथा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का चार पहिया वाहन काशी साहू कॉलेज के पीछे हेलीपैड मैदान तथा दो पहिया वाहन काशी साहू कॉलेज गेट के समीप कैंटीन के पास से पार्क होगा। वहीं ऑब्जर्वर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कैंडिडेट के वाहन की पार्किंग काशी साहू कॉलेज परिसर में होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में अब तक सबकी सहभागिता से बेहतर ढंग से कार्य सम्पन्न हुए हैं। मतगणना कार्य में भी सभी आपसी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बेहतर वातावरण में मतगणना कार्य सम्पन्न कराने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था संधारण में कोई कमी ना हो।
Trending Now