आवंटित प्लाट नंबर 1, 16 और 18 पर कब्जा दिलाया गया है। मौके पर एसडीएम पारुल सिंह, आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में गम्हरिया के पशु चिकित्सक ज्योति नारायण, बीडीओ प्रवीण कुमार मौजूद थे ।जबकि आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया, कांड्रा के थाना प्रभारी विरोध की आशंका को देखते हुए दल बल के साथ उपस्थित थे।आज आवंटी दिवाकर कुमार, संजय कुमार, श्रीकांत सिंह को उनके आवंटित प्लाट पर स्ट्रेच काटकर कब्जा दिलाया गया।
आवंटियों ने बताया कि वे लोग 2011 में ही 11 लाख 52 हजार जमा कर चुके थे लेकिन उन्हें आवास बोर्ड कब्जा नहीं दिला रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के करीब 80 आवंटी जो 50 वर्ष से रह रहे हैं वे इस जमीन को यूटिलिटी की जमीन बताकर इस पर कब्जा नहों देने रहे थे और लगातार आवास बोर्ड के आवंटन का विरोध कर रहे थे। लेकिन आज की कार्रवाई में कोई स्थानीय विरोध करने सामने नहीं आये जिससे शांतिपूर्ण तरीके से आवंटियों को कब्जा दिला दिया गया।