Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeइवेंटआरएसवी ट्रांसमिशन प्लांट संख्या तीन में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर 525...

आरएसवी ट्रांसमिशन प्लांट संख्या तीन में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर 525 यूनिट रक्त संग्रह

गम्हरिया :  आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसवी ट्रांसमिशन प्लांट संख्या तीन में शनिवार को एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के कर्मचारियों और वेंडर पार्टनर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे  कुल 525 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि  जोनल आईजी अखिलेश झा ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए प्रबंधन के  इस कार्यक्रम को सराहना की। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने कंपनी के इस सामाजिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजनों को समाज सेवा का सशक्त उदाहरण बताया। इस अवसर उन्होंने कंपनी परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर कंपनी के वाइस चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक एसके बेहरा, यूनियन नेता राकेश्वर पांडे, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, संगीता बेहरा, नलिनी बेहरा, अनन्या बेहरा ने भी पौधारोपण किया। गम्हरिया दौरे के दौरान आईजी अखिलेश झा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी स्थानीय लोगों और अधिकारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। विवीडीए और जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 525 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके सफल आयोजन में कंपनी की एचआर प्रमुख जया सिंह समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments