पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें उपायुक्त
संवाददाता, सरायकेला : ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर 2023 दिन बुधवार को जिले के छः प्रखंड के पांच पंचायत तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 06 में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है । उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।
इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
यहां होगा कार्यक्रम आज
▪️ कुचाई- रुगुडीह
▪️ खरसावां- बुरुडीह
▪️ गम्हरिया- इटागढ़
▪️ चांडिल- रुचाप
▪️ नीमडीह- चिंगड़ा पड़कीडीह
▪️ कुकड़ू – इचाडीह
▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या-06