Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबरईचागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा को टिकट देने की मांग को लेकर...

ईचागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा को टिकट देने की मांग को लेकर विधानसभा क्षेत्र की जनता और नेता पहुंचे प्रदेश कार्यालय रांची

रांची : झारखंड के ईचागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा को टिकट देने की मांग को लेकर विधानसभा क्षेत्र की हजारों की संख्या में जनता और भाजपा के नेता गुरुवार को रांची प्रदेश कार्यालय पहुंचे और यहां पर जोरदार नारेबाजी की. साथ ही हर हाल मे ईचागढ़ सीट पर भाजपा को ही टिकट देने की मांग पर लोग अड़े रहे.

लोकसभा चुनाव में ईचागढ़ से भाजपा ने किया था उम्दा प्रदर्शन ।
लोकसभा चुनाव की बात करें तो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से उम्दा प्रदर्शन किया गया था. इसका पूरा श्रेय जनता को ही जाता है. इसे भाजपा के सांसद सह मंत्री संजय सेठ ने भी स्वीकार किया था और कहा था कि इस बार विधानसभा में ईचागढ़ सीट भी भाजपा ही जितेगी.

भाजपा के किसी प्रत्याशी को मिले टिकट।
रांची पहुंची जनता और नेताओं ने कहा कि ईचागढ़ से भाजपा के किसी भी नेता को टिकट दिया जाए. उनकी ओर से इसका विरोध नहीं किया जाएगा. यह भाजपा की पारंपारिक सीट है और भाजपा को ही टिकट मिलनी चाहिए. अगर टिकट नहीं मिलती है तो आगे चलकर बैठक कर किसी तरह का फैसला लिया जाएगा.

ईचागढ़ भाजपा की है पारंपारिक सीट- अंकुर सिंह

भाजपा के वरिष्ठ नेता और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा भाजपा की पारंपारिक सीट है. यहां से भाजपा ही अपना परचम लहराती आई है. ऐसे में इस सीट पर भाजपा को ही टिकट मिलनी चाहिए. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही सबसे ज्यादा वोट दिया था. जनता भी भाजपा को ही चाहती है. भाजपा किसी भी प्रत्याशी को टिकट दें हम उसका विरोध नहीं करेंगे. अगर भाजपा को टिकट नहीं मिलती है तो बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments