ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गुरुवार को बांधडीह के अलावा कई गांवों का तूफानी दौरा किया और लोगों से सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान लोगों का भी अपार समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के लोगों ने पहले भी आर्शीवाद दिया था. इस बार भी उनसे उसी तरह की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए यहां की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. चुनाव में विजय होने पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. शौचालय का निर्माण देश में आज कराया जा रहा है, लेकिन मैंने 30 साल पहले ही इस काम को ईचागढ़ विधानसभा में पूरा किया था.
लोगों का मिल रहा है अपार समर्थन – अंकुर
ईचागढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भजीते अंकुर सिंह ने गुरुवार को जीत सुनिश्चित कराने के लिए ईचागढ़ विधानसभा के तिरूलडीह, टीकर, ईचागढ़, चलियामा और नीमडीह पहुंचे. सभी जगहों पर लोगों से मिलकर सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.
बादल पाल और जय सिंह ने नुक्कड़ सभा कर संभाला मोर्चा
ईचागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह के पक्ष में प्रचार-प्रसार और लोगों को उनके पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए मशहूर लोकगीत गायक बादल पाल के साथ जय सिंह नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को अपनी तरफ खींच रहे हैं. लोगों को बताया गया कि सिलाई मशीन छाप पर वोट देकर अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह को विजयी बनाएं. वे ही एक ईमानदार प्रत्याशी हैं. नुक्कड़ सभा मुदिडीह, चांडिल बाजार, तमुलिया, झिमरी आदि जगहों पर की गई.
नुक्कड़ नाटक कर ईमानदार प्रत्याशी चुनने की अपील
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से ईमानदार प्रत्याशी चुनने की अपील करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. इसका मंचन चौका चौराहा, पाथकुम, सिंहाती, खूंटी, चांडिल रेलवे स्टेशन, चांडिल बाजार, चिलगु बाजार, उरमाल और मिलन चौक पर किया गया. नुक्कड़ नाटक के दौरान लोगों से विकास करने वाले प्रत्याशी अरविंद सिंह को वोट देने की भी अपील की गई.