चांडिल/
सरायकेला जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल थाना अंतर्गत चाकुलिया कैनाल और जरियाडीह में घर के पीछे संचालित हो रहे दो शराब अड्डों पर छापेमारी की गई। जहां छापेमारी कर 500 केजी जावा महुआ व 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। टीम ने चांडिल स्थित रेलवे कॉलोनी में बने अवैध कमरों की तलाशी ली, जहां कमरों से पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए अवैध बियर 6 पीस, मैक डॉवेल व्हिस्की 750 एमएल 1 पीस, मेक डॉवेल व्हिस्की 180 एमएल 3 पीस, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल 3 पीस, आइकॉनिक व्हिस्की 180 एमएल 1 पीस, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 375 एमएल 1 पीस ज़ब्त किया गया।