चतरा: दुर्दांत नक्सली संगठन के शीर्ष कमांडर हरेंद्र गंझु एवं ईश्वरी गंझु को मार गिराने वाले दस्ता एवं दस्ता में शामिल पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को असीम साहस एवं अपने कार्य के प्रति दृढ़ता के लिए व्यापारी संघ चतरा तथा पुलिस एसोसिएशन चतरा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर व्यापारी संघ चतरा और पुलिस एसोसिएशन चतरा सदस्यगण एवं पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद थे। विदित हो कि आलोक रंजन चौधरी सरायकेला – खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में पदस्थापित थे। साथ ही पुलिस एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष थे। इसके अलावा सिनी ओपी के प्रभारी भी थे।