चांडिल: चांडिल और कांड्रा स्थित आयरन स्पंज के विभिन्न कंपनियों की जहरीली धुआं जनमानस और पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। इस जहरीली धुआं लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और कई तरह के गंभीर बीमारियां के शिकार हो रहे हैं। पेड़ पौधे बर्बाद रहे हैं। आसपास के खेत में लगे फसल भी बर्बाद हो रहे हैं। लेकिन कोई सुधी लेने वाला नहीं है। जो इसका जिम्मेवार वह मौन है।
स्थानीय लोगों को मने तो इस समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन और प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो हो रही है। कंपनी प्रबंधन मनमानी तरीके से कंपनी के जहरीली धुआं दिन रात फर्नेस से छोड़ते हैं। बिजली बिल की बचत करने के लिए जहरीली धुआं नियंत्रित करने वाले इक्विपमेंट कभी-भी नहीं चलते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन और प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी के मिली भगत से ही जहरीली धुआं छोड़ा जा रहा है।