संवाददाता आदित्यपुर।
आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में रोड नंबर 4 चौक से अंबेडकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक दुकानदार भाइयों से मिलकर महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील कीl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही हैl उन्होंने कहा कि *भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना हैl* उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl
डोर टू डोर रोड जनसंपर्क अभियान में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थेl