संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के सभी शराब दुकानों में शराब की बोतल पर लिखी हुई एमआरपी से अधिक पैसा की वसूली खुले आम की जा रही है। जबकि सरकार का आदेश है की एमआरपी से एक पैसा भी ज्यादा नहीं लेना है। ग्राहकों के माने तो दुकानदारों के द्वारा प्रत्येक बोतल पर₹20 से ₹50 तक एमआरपी से अधिक पैसा लिया जा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि इसका विरोध करने या अधिक पैसा नहीं देने पर दुकान में उपस्थित सेल्समेन उल्टी सीधी बात करने पर उतारू हो जाते हैं, शराब देने से इनकार करते हैं। इतना ही नहीं सेल्समैन का कहना है की जो अधिक मूल्य लिया जाता है, उसे नीचे से लेकर ऊपर तक के कर्मचारियों और पदाधिकारी के बीच वितरण किया जाता है। इसलिए आपको जहां शिकायत करना है कर दीजिए मेरा कुछ होने वाला नहीं है।
शराब दुकान के आसपास खुले आम पीते हैं लोग शराब, स्थानीय प्रशासन खामोश :
जिले के लगभग सभी दुकानों के आसपास शराबियों के द्वारा खुले आम शराब पिया जाता है, जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। कुछ शराबी के द्वारा राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन खामोश है। स्थानीय लोगों के माने तो दुकान के सेल्समेन और स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिली भगत से ही दुकान के पास शराबियों का जमावड़ा होता है।
एमआरपी से एक पैसा अधिक नहीं देना है : उत्पाद अधीक्षक
सरायकेला खरसावां के उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा का कहना है कि सरकारी आदेश अनुसार किसी भी ग्राहक को एमआरपी से अधिक एक पैसा नहीं देना है। अगर कोई भी सेल्समेन अधिक पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत जिला में करें। उन्होंने कहा जिस दुकान के सेल्समैन के खिलाफ शिकायत मिलेगी। उसके खिलाफ विभागीय नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।