सरायकेला।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 2024 से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे, विधानसभा वार प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 की संख्या तथा निष्पादन की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि डोर-टू- डोर सर्वे कर जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है,ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर सर्वे उत्तरदायित्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केंद्रों को चिन्हित कर विशेष रूप से अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रपत्र 6, 7, 8 का कलेक्शन एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने तथा निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों का नियमित समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संबंधित बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा ऐसे बिएलओ सुपरवाइजर जिनका कार्य प्रगति धीमा है उनको शॉकोज कर जिला मुख्यालय को सूचित करें। उपायुक्त ने कहा कि 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं को अभियान चलाकर मतदाता सूची से जोड़ें, उन्होंने कहा कि सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय, महाविद्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर फॉर्म 6 प्राप्त करें तथा निश्चित समयावधि में आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करें।बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत , अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल तथा सभी सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।