रांची: राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश की राज्य परिषद की बैठक रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उन्हें विधिवत प्रमाण-पत्र सौंपा गया। बैठक में उपस्थित सभी राज्य परिषद सदस्यों ने ध्वनिमत से श्री यादव का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दीं।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति-धर्मों की साझी पार्टी है और इसकी कार्यकारिणी में सामाजिक समरसता का पूरा प्रतिनिधित्व होगा। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी के जनाधार को विस्तार देने के लिए अगले कुछ महीनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि राज्य परिषद की अगली बैठक जमशेदपुर में आयोजन की जाएगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं देवघर के विधायक सुरेश पासवान, विश्रामपुर के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सदानंद भोक्ता, सुभाष यादव समेत कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी के अलावा कोल्हान प्रमंडल से राज्य परिषद के सदस्य मंजू शाह जनार्दन कुमार, श्रीराम यादव, कमल देव सिंह, अर्जुन यादव, बिरेंद्र सिंह यादव, जोगेंद्र कुमार, राजेश कुमार तथा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रमेश राय, और सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष बैजू कुमार उपस्थित थे