जमशेदपुर: संत गाडगे जागृति मंच के ततत्वाधान में भीमराव अंबेडकर चौक साकची में शुक्रवार को संत शिरोमणि गाडगे बाबा की पुण्य तिथि मनाई गई. मौके पर संस्था के सदस्यों की ओर से उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा के बाद सदस्यों ने बाबा साहेब अम्बेडकर को माल्यार्पण कर प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया.
वक्ताओं ने एक तरफ संत गाडगे और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया वहीं दूसरी तरफ लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का उपहास उड़ाने की कड़ी निंदा की. कहा कि बाबा साहेब का उपहास कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंच की संरक्षिका शारदा देवी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के विचारों को मानने वाले करोड़ों लोगों को आहत पहुंची है. उनकी पार्टी के लोगों के लिए बाबा साहेब भले ही भगवान न हो लेकिन उनको मानने वाले लोग उन्हें भगवान के रूप में मानते हैं. इस बीच निंदा प्रस्ताव भी पारित किए गए.
ये थे मौजूद
सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष भोला रजक ने किया और संचालन कविचंद रजक ने किया. संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र रजक ने क्रमिक आंदोलन पर बल दिया. मौके पर उपेंद्र रजक, गोपाल रजक, विनोद रजक, रामचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, विमलेश कुमार, दुर्गा, देवी, अरुण रजक, राहुल कुमार, सुनील दुर्गा राम आदि मौजूद थे.