डॉ अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एससी /एसटी /ओबीसी समन्वय समिति के सदस्यों ने संविधान के प्रस्तावना का लिया सकल्प
संवाददाता आदित्यपुर।
एससी /एसटी /ओबीसी समन्वय समिति ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आदित्यपुर एक स्थित फुटबॉल मैदान से शोभायात्रा निकाला। जो टाटा-काडा मुख्य सड़क और (आकाशवाणी) पटेल चौक होते हुए आदित्यपुर दो स्थित अंबेडकर चौक पर पहुंचा। जहां अतिथियों के द्वारा अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बादू शोभा यात्रा अंबेडकर जी की जयंती समारोह में तब्दील हो गया। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने संविधान की का प्रस्तावना को पूरी तरह लागू कराने और डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समिति के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। इससे पूर्व झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्ति पदाधिकारी डॉ लालमोहन महतो ने संविधान का प्रस्तावना का शपथ दिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक एल बी शास्त्री ने स्वागत भाषण देखकर उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया।
इस अवसर पर अखिल झारखंड दुसाध महासभा के अध्यक्ष सह सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक सरयू पासवान, सेवानिवृत्ति मार्केटिंग ऑफिसर आरपी राही, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, महिला नेत्री शारदा देवी, रितिका मुखी, प्रोफेसर सज्जन कुमार प्रोफेसर सुनील कुमार,सतीश कुमार पूर्व पार्षद पांडी मुखी, डॉ अंजनी भूषण कुमार, सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, सेवानिवृत्ति मार्केटिंग ऑफिसर रामाशीष राम, यदि वक्ताओं ने अपनी बात रखें। डॉ लालमोहन महतो ने कहा कि आज राष्ट्र के संविधान निर्माता की जयंती मन रहे है, उनके द्वारा रचित संविधान को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शारदा देवी ने देश की आधी आबादी महिलाओं के उत्थान की बातें रखी। अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि जिनके लिखे संविधान से देश चल रहा है ।
इस अवसर पर खिरोद सरदार, डॉ रतन ,विद्यासागर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, लाल बाबू सरदार, छोटू पासवान ,विनोद राम विद्यासागर पासवान मनोज पासवान, जवाहर पासवान योगेंद्र राम, भरत राम, सविता साव, संगीता प्रधान छोटेलाल पसवान, सुनील रजक, दुर्गा रजक सहित काफी संख्या लोग मौजूद थे।