आदित्यपुर शेरे पंजाब से अंबेडकर चौक तक निकलेगा शोभा यात्रा।
शोभा यात्रा में घोड़ा रथ और बैंड पार्टी के साथ हजारों लोग शामिल।
संवाददाता आदित्यपुर
भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर- दो के अंबेडकर चौक स्थित पांडी मुखी के कार्यालय में एससी एसटी ओबीसी समन्वय समिति आदित्यपुर की एक बैठक अखिल झारखंड दुसाध महासभा, सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सरयू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पिछले साल की भांति इस साल भी धूमधाम से भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। जयंती समारोह में आदित्यपुर शेरे पंजाब से लेकर अंबेडकर चौक तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।साथ ही अंबेडकर चौक स्थित मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण किया जाएगा और संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एलईडी टीवी के माध्यम से बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जयंती की तैयारी को लेकर संयोजक मंडली का भी गठन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरयू पासवान ने कहा कि इस बार बाबा साहेब की जयंती ऐतिहासिक जयंती होगी, जिसमें शोभा यात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। बैठक में शारदा देवी, पुरेंद्र नारायण सिंह,पांडी मुखी, आरपी राही, रामचंद्र पासवान, देव प्रकाश देवता दुर्गाराम बैठा, खिरोद सरदार, देवप्रकाश देवता,वीरेंद्र रजक, लक्ष्मण प्रसाद, सुनील कुमार रजक और एलबी शास्त्री सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।