सरायकेला
सरायकेला खरसावां के एसपी मनीष टोप्पो का सरकार ने तबादला कर दिया है और जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लुनायत को सरायकेला-खरसावां का नया एसपी बनाया है।
इस संबंधित में अधिसूचना बुधवार की देर शाम जारी कर दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने मनीष टोप्पो को सरायकेला एसपी के पद पदस्थापित किया था। विदित हो कि सरायकेला के लिए वर्तमान एसपी मनीष टोप्पो महज 5 महीने जिले में पदस्थापित रहे । वही मुकेश लुनायत डायरेक्ट आईपीएस है लंबे अरसे बाद सरायकेला-खरसावां जिले में डायरेक्ट आईपीएस की पोस्टिंग की गई है।