आदित्यपुर।
सरायकेला पुलिस ने संपूर्ण जिला में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रहरी योजना की शुरुआत किया है। सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न थाने के थानादारों एवं पुलिस बल के साथ आदित्यपुर थाना से प्रहरी योजना को पैदल गस्ती कर शुरूआत किया। साथ ही आदित्यपुर थाना अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। यह आम जनों के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता लाने की पहल है। इस पहल के तहत तीन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रथम पैदल गस्ती अभियान, द्वितीय अड्डा बाजी के विरुद्ध छापामारी अभियान, तृतीय एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। पैदल गस्ती अभियान के तहत 128 मार्गो का चयन किया गया है। इसमें अड्डेबाजी,महिलाओं के साथ छेड़खानी, अवैध पार्किंग या अपराध की दृष्टिकोण से वैसे मार्गों को चिन्हित किया गया है। इन सभी संवेदनशील मार्गों को स्थानीय थाना एवं स्थानीय निवासियों द्वारा चिन्हित किया गया है।
तृतीय एंटी क्राइम चेकिंग के तहत पूरे जिले में 51 लोकेशन को चिन्हित किया गया है, जिसमें अलग-अलग समय पर अलग स्थान पर एंटी क्राइम चेकिंग की विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिन में तीन बार अलग-अलग स्थलों पर एंटी क्राइम चेकिंग की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा एक मोबाइल नंबर 9798302486 जारी किया गया है, जिसमें जिलावासियों अपना सुझाव दे सकते हैं। सरायकेला पुलिस आम जनता से प्रहरी पल पर सहयोग करने की अपील की है।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पिछले दो सालों में जितने भी दुर्घटनाएं हुए हैं। संबंधित थाना क्षेत्र से अलग-अलग उत्तर मांगा गया हैं। सड़क दुर्घटनाएं की वजह एवं किस स्थान पर ज्यादा हुई है सभी का डाटा मांगा गया है। पिछले दो सालों में सड़क दुर्घटना में कितने व्यक्ति की मृत्यु एवं घायल हुए हैं, उसकी भी जानकारी मांगी गई है। ऐसी जगह को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाएगा।साथ ही समय का लोकेशन मांगा गया है जिससे सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाने के लिए योजनाएं बनाई जा सके ।