- रास्ते को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई
- ग्राम सभा और प्रशासन दोनों ही हमारे साथ: कंपनी प्रतिनिधि
सरायकेला:रायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के हथियाडीह में चल रहे जमीनी विवाद को सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह ने तत्काल प्रभाव से शांत कर दिया है।
आपको बताते चलें कि जियाडा द्वारा उद्योग स्थापित करने को लेकर जमना ऑटो को आवंटित जमीन पर दोबारा विवाद उत्पन्न करते हुए हथियाडीह के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बुधवार को दिनभर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के कामगारों को जमीन की चहारदीवारी नहीं करने दी।
हथियाडीह के ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वहां सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह द्वारा दंडाधिकारी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने निर्माण कार्य नहीं होने दी। गौरतलब है कि जमना ऑटो की चहारदीवारी निर्माण को लेकर बुधवार को पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी के रूप में जियाडा के अधिकारी अश्विनी कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था जो दिनभर वहां डटे रहे। वहीं,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार और गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक दूबे भी दल बल के साथ तैनात रहे।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बृहस्पतिवार को सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह ने खुद घटना स्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और ग्रामीणों एवं कंपनी प्रतिनिधि से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे एवं भारी संख्या में पुलिस प्रशासन एवं सशस्त्र बल तैनात रही।