संवाददाता,जमशेदपुर ।
रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के संरक्षक और शहर के जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय केके सिंह की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साकची स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि केके सिंह ने अपने पूरे जीवन में मानवता की सेवा के कार्यों को बखूबी निभाया. जिसका परिणाम आज सामने है कि लोग उनकी स्मृतियों के साथ यहां इस रक्तदान शिविर में पहुंचे हैं. निजी जीवन में कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो इसकी चर्चा नहीं होती, लेकिन सामाजिक जीवन में आपके छोटे से छोटे योगदान को भी याद रखा जाता है.
जमशेदपुर के विभूतियों में शुमार समाजसेवी स्व. केके सिंह
केके सिंह उन्हीं विभूतियों में से एक हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नाम पर होने वाले सामाजिक कार्यों को उनका पूरा परिवार इसी तरह आगे बढ़ते रहेगा जिससे मानवता के कार्यों से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों में कृष्णा सिंह संस्थान के संस्थापक हरि बल्लभ सिंह आरसी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, रक्तदान प्रभारी अरुण बाकरेवाल, टाटा मोटर्स के पूर्व जीएम मानस मिश्रा, राज किशोर सिंह, अनिल ठाकुर और रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सह रक्तदान शिविर के संयोजक विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय केके सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की.
राज्यपाल ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्द्धन
वहीं राज्यपाल रघुवर दास ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का अन्य अतिथियों के साथ उत्साह वर्धन करते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान किया. संध्या 5:00 बजे तक चले शिविर में 178 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के मानव सचिव विजय कुमार सिंह ने किया.
डॉ राममनोहर लोहिया सेवा संस्थान में तीन दिवसीय नेत्र शिविर 29 जून से
वहीं भारतीय रेट क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम और राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा 29 जून से तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जाएगा. 29 जून शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से मित्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तथा नेत्र रोगियों के आंखों की जांच दोपहर 1:00 बजे से चिकित्सिक एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा की जाएगी. जरुरत के अनुसार सभी रोगियों को 30 जून को चश्मा प्रदान किया जायेगा.