संवाददाता, सरायकेला।
आरआईटी थाना अंतर्गत में विगत 26 फरवरी को इंडस्ट्रियल एरिया कृष्णापुर के बोनडीह में सोनाराम केराई की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड का सोमवार को खुलासा एसपी मनीष टोप्पो ने किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। युवक का नाम अमित सरदार उर्फ दाणू है। उन्होंने बताया कि आरआईटी पुलिस ने युवक के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक साइकिल बरामद किया है जो मृतक का बताया जाता है।एसपी मनीष टोप्पो प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अक्सर उसके घर हड़िया पीने जाता था. जहां उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था. मना करने के बाद भी इस हरकत से वह बाज नहीं आया. इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बोनडीह से क्षत विक्षत अवस्था में सोनाराम का शव बरामद किया था. बताया जाता है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.