जमशेदपुर : गोलमुरी के युएफसी ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय छठे युएफसी चैलेंजर ट्रॉफी 2024 का समापन हो गया, दो दिवसीय यह नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट काफ़ी रोमांच भरा रहा जहां एस.एस ट्रेडिंगस, कोलकाता ने विजेता के रूप मे अपना नाम दर्ज करवाया, युएफसी फैमली के अध्यक्ष शाही आदिल एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा विगत छह वर्षो से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है, युवाओं मे खेल स्पर्धा को बढ़ावा देने एवं उन्हें नशा आदि से दूर रखने का यह सार्थक प्रयास लगातार इनके द्वारा फुटबाल खेल के माध्यम से किया जा रहा है, खेल मे बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए, इसके अलावे कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत शहर के प्रबुद्धजन इस आयोजन मे शामिल हुए, रोमांचक मुकाबले मे प्रथम पुरस्कार पर एस. एस. ट्रेडिंगस, कोलकाता ने कब्ज़ा जमाया।
वहीँ द्वितीय पुरस्कार पर स्काई वर्ल्ड, मानगो ने, तृतीय पुरस्कार पर एबीसी आदित्यपुर ने, और चौथे पुरस्कार पर जेवियर बॉयज क्लब ने कब्ज़ा जमाया, वहीँ टूर्नामेंट मे सबसे अनुशाषित टीम का ख़िताब स्काई वर्ल्ड को मिला, साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब पोटका निवासी विक्रम किस्कू को मिला।
वहीँ सर्वश्रेष्ठ डिफेन्डर का ख़िताब मानगो निवासी सोना को मिला, साथ ही सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का ख़िताब कोलकाता के राजेश को मिला, युएफसी फैमली के अध्यक्ष शाही आदिल ने इस सफल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अपने युएफसी फैमली के पुरे टीम के प्रति आभार जताया है.