जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में बुधवार को क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में सभी थानों के थाना प्रभारी के अलावा डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसएसपी ने इस बैठक में लंबित वारंट, कुर्की, लंबित घटनाओं आदि की समीक्षा की। एसएसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जितनी भी घटनाओं का खुलासा भी नहीं हुआ है। उनका फौरन खुलासा किया जाए। घटना को अंजाम देकर जो अपराधी फरार हैं। उनको गिरफ्तार किया जाए और जेल भेजा जाए। जिन मामलों में कुर्की का आदेश लेना है, कोर्ट में आवेदन देकर कुर्की जब्ती का आदेश लिया जाए। थाना प्रभारी को हिदायत दी गई कि वह देर रात तक अपने क्षेत्र में गश्त कराएं और अपराधियों पर कड़ी नजर रखें।
Trending Now