Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeइवेंटएसएसपी कौशल किशोर ने सिंहभूम चैम्बर भवन में व्यापारियों साथ सीधा संवाद

एसएसपी कौशल किशोर ने सिंहभूम चैम्बर भवन में व्यापारियों साथ सीधा संवाद

जमशेदपुर

एसएसपी कौशल किशोर ने बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैम्बर भवन में व्यापारियों संघ सीधा संवाद किया और कहा कि व्यापारी वर्ग भी रखें हर संदिग्ध गतिविधियों पर तीखी नजर . उन्होंने सभी व्यापारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कैमरों की रिकॉर्डिंग को हर दिन समय निकाल कर चेक करें . किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रिकॉर्ड कर संबंधित थाना प्रभारी से शेयर करने भी सलाह दिया.संवाद के दौरान परिचर्चा में व्यापारियों ने कई तरह के सवाल उठाए, जिसमे जाम की स्थिति, रात्रि कालीन गश्ती, शहर में कई स्थानों पर नो इंट्री में साइन बोर्ड की व्यवस्था आदि का मुद्दा उठाया. कार्यक्रम में ज्वेलर्स एसोसिएशन के मनोज अडसेरा ने भी पुलिस प्रशासन को आभूषण दुकानों की सुरक्षा को लेकर व्यापारियों के सुझावों से अवगत कराया. सभी प्रश्नों का जवाब एसएसपी साहब ने सहजता पूर्वक दी . इस अवसर पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी अंजनी तिवारी, सुधीर कुमार, निरंजन दिवारी, तौकीर आलम, बच्चन देव कुजूर व कई थानेदार उपस्थित थे.चेंबर भवन में आयोजित इस समारोह में पुलिस अधिकारियों का स्वागत अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने किया. कार्यकर्म मे शहर की विधि- व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बाजार एवं दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर पुलिस बल की उपलब्धता आदि विषयों पर एसएसपी किशोर कौशल ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया . उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद होगी, इसको लेकर पूरा पुलिस- प्रशासन कटिबद्ध है. एसएसपी ने कहा कि शहर व समाज के विकास में व्यापारियों का अहम योगदान रहा है. पुलिस प्रशासन तभी इन सभी घटनाओं पर काबू पा सकता है, जब उन्हें शहरवासियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा . बाजार, दुकान खासकर आभूषण व्यापारियों को लेकर एसएसपी ने खास सुझाव दिये, जिससे वे अपनी सुरक्षा फूल प्रुफ बना सकते हैं. उन्होंने सभी दुकानों में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने के सुझाव दिया.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments