आदित्यपुर।
झारखंड जनाधिकार संघर्ष मोर्चा ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धूप और बारिश में दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के बीच छाता वितरण किया। मोर्चा के नेता बाबू तांती ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बूढ़े-बुजुर्ग महिला-पुरुष को छाता वितरण किया गया है। आदित्यपुर क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों और बाजार में झारखंड जनाधिकार संघर्ष मोर्चा जरूरतमंदों को ऐसे मौकों पर सहयोग करती रही है। इस अभियान में मोर्चा के संरक्षक विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, केंद्रीय अध्यक्ष रमेश बलमुचू, हरिनंदन पाहन, भाकू प्रामाणिक, सूरज तांती, बंशीलाल बंकीरा, विजय साहु आदि शामिल थे।