आदित्यपुर : श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी, कृष्णापुर की ओर से काली पूजा के अवसर पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ज़ी बांग्ला सारेगामा टीवी चैनल के कलाकार शैयन चौधरी और पायल मित्रा के अलावा भुवनेश्वर की गायिका चिरण ताना ने एक से बढ़कर एक से बढ़कर हिंदी और बंगाली गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कलाकारों ने देर रात तक हिंदी, बंगाली, भोजपुरी और छोटानागपुरी भाषा में एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात तक झूमते रहे। दर्शकों को ने जमकर तालिया से उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महत्व ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी कमेटी की ओर से काली पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कमेटी की ओर से भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है जो क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सांसद विद्युत वरण महतो, उपाध्यक्ष सारंगी प्रधान, महासचिव विमल महतो के अलावा सदस्य बबलू महतो, गौतम महतो, विनय महतो, मनीराम महतो, विजय महतो, दुर्गा सिंह मुंडा ,समीर महतो, अजय सिंह, पिंटू सिंह और हैप्पी जगपाल सहित अन्य गणमान्य लोगों का योगदान रहा।